चंदौली, दिसम्बर 29 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। कोहरे के कारण ट्रेनो के परिचालन में सुधार नहीं हो रहा है। इस दौरान राजधानी एक्सप्रेस सहित सभी महत्वपूर्ण ट्रेनों पर इसका असर दिख रहा है। इस क्रम में सोमवार को डाउन की राजधानी एक्सप्रेस 15 घंटे तक विलंबित रहीं। वहीं स्पेशल ट्रेनें 16 घंटे तक लेट से चली। ट्रेनों के काफी विलम्ब से चलने के कारण यात्रियों की परेशानी जारी है। इस दौरान डाउन की ट्रेनों में हावड़ा राजधानी 15 घंटा, पटना राजधानी 15 घंटा, सियालदह राजधानी 16 घंटा, सैरंग राजधानी 12 घंटा, पटना राजधानी 15 घंटा,संपूर्ण क्रांति 13 घंटा, राजेंद्र नगर अमृत भारत 11 घंटा, आनंद बिहार पुरी साप्ताहिक 13 घंटा, बंगलूरू दानापुर स्पेशल 15 घंटा, मगध एक्सप्रेस 9 घंटा, गुवाहाटी पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति 8 घंटा, कुंभा एक्सप्रेस 11 घंटा, गोड्डा साप्ताहिक एलटी...