गंगापार, जनवरी 8 -- फूलपुर, हिन्दुस्तान संवाद। कोहरे और ठंड से जहां जनजीवन ठप सा पड़ गया हैं वहीं इसका साफ असर रेलगाड़ियों के आवागमन पर भी पड़ा है। प्रायः समय से स्टेशन पहुंचने वाली रेलगाड़ियां दो-दो घंटे विलंब से चल रही हैं। सड़कों पर सन्नाटा है। लोग आवश्यक कार्य से ही निकल रहें हैं, अन्यथा घरों में दुबके पड़े हैं। इसका प्रभाव रेलयात्रा और रेलों के परिचालन पर भी पड़ा है। फूलपुर स्टेशन से होकर जाने वाली ट्रेनें घंटों विलंब से पहुंच रही हैं। जैसे काशी एक्सप्रेस एक घंटा, बुंदेलखंड एक्सप्रेस तीन घंटा, गोदान एक्सप्रेस दो घंटे विलंब से आई।उधर नगर पंचायत के विभिन्न मोहल्लों में नगर पंचायत द्वारा ठंड से बचाव के लिये अलाव जलवाए जा रहें हैं और रैन बसेरे को चौबीस घंटे खुला रखा गया हैं ताकि निराश्रित और यात्रियों को कोई असुविधा न हो।

हिंदी हिन्दुस्तान की...