उन्नाव, दिसम्बर 19 -- उन्नाव। कोहरे के चलते ट्रेनों के पहियों में ब्रेक लगा दी है। जिससे ट्रेनों की लेट लतीफी शुरू हो गई है। शुक्रवार को 11124 बरौनी ग्वालियर एक्सप्रेस ट्रेन अपने निर्धारित समय 12.05 की बजाए शाम 5.12 मिनट पर उन्नाव जंक्शन पहुंची। उधर, शताब्दी एक्सप्रेस सुबह11.56 मिनट की बजाए दोपहर 01.31 मिनट पर आई। इसी क्रम मेंगोमती एक्सप्रेस 12419 अपने निर्धारित समय सुबह 06.47 मिनट की बजाए 08.51 मिनट पर आई। वहीं 64212 कानपुर- लखनऊ मेमू ट्रेन एक घंटे की देरी से उन्नाव स्टेशन पहुंची। इससे यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा। स्टेशन अधीक्षक उदय कुमार सिंह ने बताया कि कोहरे के चलते ट्रेनें देरी से स्टेशन पहुंच रही हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...