भभुआ, दिसम्बर 27 -- रात और भोर में पेंटिंग के सहारे चालक कर रहे वाहनों का परिचालन कोहरा छाए रहने से काफी सूझ-बूझ के साथ चलाना पड़ रहा वाहन (पेज चार) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। मौसम में आए दिन बदलाव आ रहा है। तापमान में कभी वृद्धि तो कभी गिरावट देखी जा रही है। गुरुवार व शुक्रवार की सुबह 8:00 बजे के बाद मौसम साफ रहा। धूप भी निकली। इसके पहले कोहरा, बादल छाये रहा। शनिवार को भी ऐसा ही मौसम रहा। शुक्रवार की देर रात से ही एनएच पर गुजरने वाले वाहन चालक फॉग लाइट का इस्तेमाल कर रहे थे। कोहरा छाए रहने के कारण चालकों को काफी सूझ-बूझ के साथ वाहन चलाना पड़ रहा था। हालांकि कोहरा छाए रहने के कारण वाहनों की रफ्तार धीमी थी। रात में 9:00 बजे के बाद बड़ी मुश्किल से वाहनों का परिचालन हो पा रहा है। इसलिए चालक अपनी गाड़ियों को लाइन होटल, ढाबा, पेट्रोल पंप के आसपास ख...