आगरा, दिसम्बर 20 -- ठंड और कोहरे के कारण रोडवेज की बसों में यात्रियों की संख्या में घट गई है। दिल्ली मार्ग पर रात के समय में पर्याप्त यात्री निगम की बसों को नहीं मिल रहे हैं। इससे निगम के लोड फेक्टर में भी गिरावट आई है। अब दिल्ली मार्ग पर रात के समय में 20 यात्री होने पर ही बस रवाना होगी। इसके साथ ही कोहरे में निगम की बसों से सड़क हादसे न हो इसके लिए चालक-परिचालकों की काउंसलिंग भी की जा रही है। उन्हें बताया जा रहा है कोहरे में बस को सुरक्षित स्थान पर ही खड़ा करें। ठंड और कोहरे ने यात्रियों को घरों में रोक दिया है। इससे रोडवेज का राजस्व प्रभावित हुआ है और सुरक्षा के लिए बसों के संचालन के नियमों में बदलाव किया गया है। कम यात्रियों के कारण बसों में सीट खाली रह रही हैं। इससे बसों के परिचालन आर्थिक रूप से चार से पांच फीसद लोड फैक्टर में गिरावट...