कन्नौज, दिसम्बर 21 -- कन्नौज। आने वाले दिनों में जिले में शीतलहर, ठंड और घने कोहरे की संभावना को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट हो गया है। मौसम विभाग की चेतावनी के बाद जिला प्रशासन ने लोगों, पशुपालकों और वाहन चालकों के लिए एडवाइजरी जारी की है, ताकि ठंड से होने वाली जनहानि और सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सके।एडवाइजरी में आम लोगों से अपील की गई है कि वे शीतलहर के दौरान अनावश्यक रूप से बाहर न निकलें, पर्याप्त गर्म कपड़े पहनें और ठंडी हवा के सीधे संपर्क से बचें। बुजुर्गों, बच्चों और बीमार व्यक्तियों की विशेष देखभाल करने को कहा गया है। ठंड से संबंधित लक्षण दिखाई देने पर तुरंत चिकित्सक से संपर्क करने की सलाह दी गई है। पशुपालन विभाग को निर्देश दिए गए हैं कि पशुओं को ठंड से बचाने के लिए उनके आश्रय स्थलों को चारों ओर से ढककर रखा जाए, गर्म चार...