सीतापुर, दिसम्बर 28 -- सीतापुर, संवाददाता। घने कोहरे के कारण ट्रेन परिचालन में चुनौतियां बढ़ जाती हैं। कोहरे की वजह से दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) गौरव अग्रवाल ने रेल संरक्षा एवं कर्मचारियों की सजगता की जांच के लिए अटरिया स्टेशन तथा अटरिया-सीतापुर सेक्शन के मध्य गेट संख्या 62-सी/ई-टू एवं 54 सी/ई-थ्री का निरीक्षण किया। उन्होंने ड्यूटी पर तैनात स्टेशन मास्टर, पॉइंट्समैन, गेटमैन आदि कर्मचारियों से सुरक्षित ट्रेन परिचालन के संबंध में विस्तृत चर्चा की और कर्मचारियों को रेल संरक्षा नियमों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए। उन्होंने विशेष रूप से शीतकाल में कोहरे की स्थिति में अधिक सतर्कता बरतने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि रेल संरक्षा हमारी प्राथमिकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...