कन्नौज, दिसम्बर 23 -- कन्नौज। जिले में मंगलवार सुबह घने कोहरे और शीतलहर का असर साफ देखने को मिला। कई इलाकों में दृश्यता बेहद कम रही। जिससे वाहन चालकों को दिन में भी हेडलाइट जलाकर चलना पड़ा। खासकर सुबह के समय आवागमन प्रभावित रहा और दफ्तर जाने वाले कर्मचारियों के साथ ग्रामीण क्षेत्र से बाहर आने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं ठंड से एक अज्ञात वृद्ध महिला की मौत हो गई है। पुलिस पहचान के लिए जुटी हुई है। सर्दी का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को सुबह से लेकर शाम तक धूप के दर्शन नहीं हुए। पूरे दिन घनी धुंध और कोहरे की चादर छाई रही, जिससे ठंड के साथ-साथ गलन भी लोगों को परेशान करती रही। ठिठुरन इतनी अधिक रही कि लोग दिनभर घरों में दुबके रहने को मजबूर दिखे।मौसम की मार का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि मंगलवार को ...