कुशीनगर, जनवरी 11 -- पडरौना, निज संवाददाता। जिले में लगातार पड़ने वाली सर्दी से लोगों का जीना हराम हो गया है। लगातार सर्द हवाओं का सितम जारी है। सर्द हवाओं के गलन भी ठिठुरन से लोगों का जीना मुश्किल हो रहा है। शनिवार की दोपहर बाद कोहरे के बीच निकली गुनगुनी धूप के बावजूद कड़ाके की ठंड से लोग बाहर निकलने से परहेज कर रहे हैं। मौसम विभाग ने रविवार को भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया। पारा न्यूनतम 7 डिग्री तथा अधिकतम 17 डिग्री सेल्सियश रहा। कुशीनगर में दिसंबर माह से सर्दी के मौसम का ठंडी पछुआ हवा चलने के साथ कोहरा में सीत की बारिश होने से लोगों की परेशानियां बढ गई थी। 18 दिसंबर से जिले में लगातार घना कोहरा के साथ शीतलहर का प्रकोप जारी है। बीच में सिर्फ एक दिन सूर्यदेव का दर्शन हुआ था। इसके बाद लगातार घना कोहरा व शीतलहर के चलते लोगों को ठंड में ठिठुरना ...