मेरठ, दिसम्बर 20 -- कोहरे के चलते होने वाले हादसों को लेकर दिल्ली दून हाईवे पर स्थित सिवाया टोल प्लाजा प्रबंधन अलर्ट मोड में आ गया। टोल प्लाजा प्रबंधन ने टोल पर लगी फोग लाइट को दुरुस्त करते हुए वाहन चालकों को पीए सिस्टम से जागरुक किया। टोल महाप्रबंधक ब्रिजेश सिंह ने बताया कि कोहरे के चलते वाहन चालक हादसे के शिकार हो जाते है। वाहन चालकों को हादसे से बचाने के लिए टोल प्लाजा पर पीए सिस्टम से लगातार एलाउंसमेंट कराकर वाहन चालकों को जागरुक किया जा रहा है। आरपीवी वाहन चालक भी हाईवे पर लगातार गस्त कर वाहन सवार लोगों को जागरुक कर रहे हैं। टोल प्लाजा पर लगी फोग लाइटें भी दुरुस्त कराई गई हैं। जल्द ही टोल प्लाजा पर निकले वाले वाहनों पर रेडियम रिफलेक्टर स्टीकर लगाकर भी लोगों को जागरुक किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...