नई दिल्ली, दिसम्बर 29 -- नई दिल्ली प्रमुख संवाददाता राजधानी में सोमवार को घने कोहरे का बड़ा असर विमान एवं रेल सेवा पर देखने को मिला। दृश्यता कम होने की वजह से दिल्ली एयरपोर्ट पर आने एवं जाने वाले कुल 128 विमानों की यात्रा को रद्द करना पड़ा। वहीं 8 विमानों को दूसरे एयरपोर्ट की तरफ डाइवर्ट किया गया। इसके साथ ही लगभग 200 विमानों ने दिल्ली एयरपोर्ट से सोमवार को देरी से उड़ान भरी। वहीं दिल्ली के अलग-अलग स्टेशनों पर सोमवार को लगभग 100 गाड़ियां देरी से पहुंची और लगभग तीन दर्जन रेलगाड़ियां देरी से रवाना हुई। जानकारी के अनुसार राजधानी में रविवार देर रात से ही घना कोहरा शुरु हो गया था। इसके चलते विमान सेवाओं पर देर रात से ही असर पड़ने लगा।दृश्यता कम होने की वजह से विमानों को एयरपोर्ट से उड़ान भरने एवं उतरने में समस्या आ रही थी। सुरक्षा को ध्यान में...