मुरादाबाद, जनवरी 15 -- भूतपुरी-ठाकुरद्वारा मार्ग पर गुरुवार सुबह घने कोहरे के चलते एक बड़ा हादसा हो गया। शेरगढ़ गांव के समीप एक निजी बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गहरे गड्ढे में जा गिरी। हादसा के चलते मौके पर अफरा-तफरी मच गई। बस में सवार छह यात्री हादसे में घायल हो गए। गुरुवार सुबह के समय मार्ग पर घना कोहरा छाया हुआ था, जिससे दृश्यता बेहद कम हो गई थी। इसी दौरान तेज गति से आ रही निजी बस अचानक नियंत्रण खो बैठी और सड़क के दाईं ओर बने गड्ढे में जा समाई। बस के गिरते ही यात्रियों में चीख-पुकार मच गई, जिसे सुनकर आसपास के ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंच गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से बस में फंसे यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला। सभी छह घायलों को उपचार के लिए पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया,जहा...