हरिद्वार, जनवरी 14 -- पथरी क्षेत्र में पिछले के चार दिनों से ग्रामीण क्षेत्रों में घना कोहरा छाया हुआ है। जिसके चलते किसानों के कामकाज पर भारी असर देखने को मिल रहा है। बुधवार को भी घना कोहरा का असर खेती तक पर देखने को मिलने लगा है किसानों के कामकाज पर बुरा असर पड़ रहा है। किसान पवन सैनी, दीपक, सुनील, रहमान, निशार, बबलू, कुलदीप, राजकुमार, मुनेश, रमेश, सुशील का कहना है की इस वक्त मिल किसानों को गन्ने की पर्चियां दे रहा है जिसके चलते गन्ने की छिलाई का कार्य चल रहा है। लेकिन अधिक कोहरे के चलते गन्ने की छिलाई नहीं हो पा रही है। किसानों को अपनी पर्ची की पूर्ति करने के लिए मजदूरों को लगाना पड़ रहा है। अधिक कोहरा होने के कारण धीमे कार्य होने से किसानों को नुकसान उठाना पड़ रहा है। किसान रामवीर, सुशिल, नूतन, राकेश आदि कहना है कि ठंड बढ़ने के कारण मजदू...