चंदौली, दिसम्बर 21 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। पीडीडीयू जंक्शन से गुजरने वाली ट्रेनों पर कोहरे का कहर जारी है। कोहरे के कारण राजधानी एक्सप्रेस 9 घंटा तक विलंबित रहीं। वहीं स्पेशल ट्रेनें 18 घंटे तक लेट रहीं। इससे यात्रियों की परेशानी जारी रही। विलंबित ट्रेनों के प्रतिक्षारत यात्री जहां तहां ठिठुरते रहे। कोहरे के कारण डाउन की विलंबित ट्रेनों में हावड़ा राजधानी 9 घंटा, सियालदह राजधानी 9 घंटा, डिब्रूगढ़ राजधानी 9 घंटा,हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस 12 घंटा, जयनगर गरीबरथ एक्सप्रेस 11 घंटा, गया गरीब रथ 7 घंटा, हरिद्वार राजगिर स्पेशल 18 घंटा, मैसूर स्पेशल 17 घंटा, कामख्या स्पेशल 5 घंटा, मगध एक्सप्रेस 5 घंटा, आनन्द बिहार अमृत भारत 7 घंटा, ब्रह्मपुत्र मेल 4 घंटा, पुरुषोत्तम एक्सप्रेस 4 घंटा, जनसाधारण एक्सप्रेस 6 घंटा, संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस 6 घंटा, इ...