चतरा, दिसम्बर 21 -- चतरा प्रतिनिधि शनिवार को पूरा चतरा जिला सुबह से ही घने कोहरे की सफेद चादर में लिपटा रहा। दिन भर सुरज का दर्शन नहीं हुआ। शुक्रवार को भी हालात कुछ इसी तरह के थे। शनिवार को दिन भर लोग चौंक चौराहों पर अलाव जलाकर तापते दिखे। शहर में अन्य दिनों की तरह भीड़भाड़ भी कम रही। दुकानदार दुकानें खोलकर बैठे रहे लेकिन ग्राहक नदारक दिखे। आलम यह था कि दोपहर तक कोहरे का असर कम नहीं हुआ। जिससे आम जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया। कोहरे के कारण दृश्यता (विजिबिलिटी) इतनी कम हो गई कि सड़कों पर पैदल चलने वालों से लेकर वाहन चालकों तक को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। छोटी बड़ी सभी वाहनें दिन में ही लाइट जलाकर चल रहे थे। कोई वाहन चालक अपना दोनों इंडिकेटर जलाकर चल रहे थे तो कोई अपने वाहन की लाइट को जला कर चल रहे थे। सब्ज्यिों पर भी पड़ेगा असर इ...