चंदौली, जनवरी 20 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। पीडीडीयू जंक्शन से गुजरने वाली ट्रेनों पर कोहरे का असर रहने के कारण विलंब होने का क्रम जारी है। ट्रेनों के विलंबित रहने के कारण यात्रियों की परेशानी जारी है। इस दौरान मंगलवार को भी आधा दर्जन ट्रेनें काफी विलंबित रहीं। इस दौरान आप की रानी कमलापति स्पेशल 6 घंटा, दून एक्सप्रेस ढाई घंटा, बरकाकाना मेमू 2 घंटा ओर पंजाब मेल एक घंटा विलंबित रही। वहीं डाउन की ब्रह्मपुत्र मेल ढाई घंटा, राजेंद्र नगर अमृत भारत 2 घंटा और पाटलिपुत्र एक्सप्रेस एक घंटा विलंब से आगे के लिए रवाना हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...