गया, दिसम्बर 27 -- घने कोहरे के कारण शनिवार को गया हवाई अड्डे पर हवाई सेवाएं बुरी तरह प्रभावित रही। दृश्यता अत्यधिक कम हो जाने के चलते कुल आठ उड़ानें रद्द कर दी गईं। इसमें चार घरेलू और चार अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शामिल थीं। इंडिगो की कोलकाता-गया-दिल्ली और दिल्ली-गया-कोलकाता विमान रद्द होने से बड़ी संख्या में देश के विभिन्न हिस्सों के यात्रियों को परेशानी हुई। थाई एयरवेज और थाई एयर एशिया की बैंकॉक-गया और गया-बैंकॉक विमान रद्द हो जाने से विदेशी यात्रियों को भी भारी असुविधा का सामना करना पड़ा। चार विमान की कुल आठ उड़ानें रद्द होने की सूचना मिलते ही यात्रियों में निराशा साफ झलकती रही। कई यात्री टिकट रद्द कराने या तारिख बदलवाने के लिए एयरलाइन काउंटरों पर पूछताछ करते दिखे। कुछ यात्रियों को गया और आसपास के क्षेत्रों में ठहरने की वैकल्पिक व्यवस्था ...