मुरादाबाद, दिसम्बर 11 -- कोहरे के कारण ट्रेनें लेट चलने लगी हैं, जिससे यात्रियों को परेशानी हो रही है। गुरुवार सुबह घने कोहरे के कारण कई ट्रेनें देरी से चली, जिनमें शहीद एक्सप्रेस, अकाल तख्त जैसी प्रमुख ट्रेनें शामिल हैं। कोहरे के कारण दृश्यता कम होने से ट्रेनों की रफ्तार धीमी हो रही है। गुरुवार सुबह मुरादाबाद जंक्शन से होकर निकलने वाली ट्रेन 14673 शहीद एक्सप्रेस, 15011 लखनऊ-चंडीगढ़ एक्सप्रेस दो घंटे की देरी से चल रही हैं। वहीं 12317 अकाल तख्त सुपरफास्ट के अलावा 12407 कर्मभूमि सुपरफास्ट व 22355 पाटलीपुत्र-चंडीगढ़ एक्सप्रेस भी विलंब से चल रही हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...