देवघर, जनवरी 13 -- जसीडीह प्रतिनिधि उत्तर भारत में छाए घने कोहरे का असर इन दिनों जसीडीह रेल रूट सहित कई प्रमुख रेलखंडों पर रेल परिचालन पर साफ तौर पर देखने को मिल रहा है। हालांकि पटना-हावड़ा रेल रूट पर ट्रेनों का संचालन लगभग सामान्य बना रहा, लेकिन लंबी दूरी की कई ट्रेनें कोहरे की वजह से बुरी तरह प्रभावित हुईं। दृश्यता कम होने के कारण दूरगामी ट्रेनों की गति नियंत्रित रखी गई, जिससे अनेक ट्रेनें अपने निर्धारित समय से घंटों विलंब से चलीं। बाबाधाम हमसफर एक्सप्रेस करीब 3 घंटे 30 मिनट, पंजाब मेल लगभग 3 घंटे और हिमगिरी एक्सप्रेस करीब 5 घंटे 50 मिनट की देरी से जसीडीह पहुंची। इसके अलावा कई अन्य मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों में भी उल्लेखनीय विलंब दर्ज किया गया, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। रेल सूत्रों के अनुसार पटना-हावड़ा सेक्शन मे...