कोडरमा, दिसम्बर 22 -- कोडरमा, हमारे प्रतिनिधि। क्षेत्र में घने कोहरे का असर आज भी रेल परिचालन पर साफ नजर आया। कोहरे के कारण कोडरमा स्टेशन से होकर गुजरने वाली लंबी दूरी की कई प्रमुख ट्रेनें अपने निर्धारित समय से घंटों विलंब से चल रही हैं, जिससे यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सियालदह से जम्मूतवी जाने वाली 12380 सियालदह-जालियांवाला बाग एक्सप्रेस करीब नौ घंटे की देरी से चल रही है। वहीं आनंद विहार से पूरी जाने वाली 12802 पुरुषोत्तम एक्सप्रेस लगभग 5 घंटे 30 मिनट विलंब से है। इसके अलावा 22823 नई दिल्ली-तेजस एक्सप्रेस भी करीब 4 घंटे की देरी से परिचालित हो रही है। कोहरे की वजह से ट्रेनों की रफ्तार कम करनी पड़ी, जिससे अप-डाउन दोनों लाइनों पर परिचालन प्रभावित हुआ। स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ देखी गई ...