हापुड़, जनवरी 14 -- हापुड़ का मौसम हर रोज पल-पल बदल रहा है। बुधवार की शुरूआत घने कोहरे के साथ हुई। लेकिन सुबह दस बजे से मौसम साफ होने लगा और धूप खिल गई। जिससे लोगों को ठंड से राहत मिली। लेकिन शाम को सूरज ढलने के बाद गलन बढ़ने से लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ा। उधर तापमान में एक डिग्री तापमान में बढ़ोत्तरी दर्ज हुई। हापुड़ में मंगलवार की रात से ही कोहरा शुरू हो गया। कोहरे के साथ कड़ाके की ठंड पड़ी, ऐसे में रात के समय न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। सुबह कोहरे की चादर में हापुड़ ढका रहा, ऐसे में यातायात पूरी तरह बेपटरी हो गया। इससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। अपने गंतव्य तक पहुंचने में देरी का सामना करना पड़ा। लेकिन सुबह दस बजे मौसम साफ होने लगा और कुछ देर बाद ही हल्की धूप खिल गई। जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया, वै...