अमरोहा, जनवरी 12 -- अमरोहा। रविवार को मौसम के तेवर बेहद तल्ख रहे। जिला घने कोहरे और बादलों के आगोश में रहा। सुबह 10 बजे तक घना कोहरा छाए रहने से लोगों को आवाजाही में खासी परेशानी उठानी पड़ी। दृश्यता कम होने से हाईवे पर वाहन चालकों को हेडलाइट जलाकर निकलना पड़ा। सर्द हवा से सिहरन बढ़ गई। सर्दी से लोग कांप उठे हैं। सर्दी से बचने के लिए लोग अपने घरों में कैद रहे। गर्म कपड़ों में लिपटे हुए लोगों की सर्दी से कंपकंपी छूटती रही। ठंड से राहत पाने को अलाव के इर्द-गिर्द सिमटे नजर आए। सुबह 11 बजे सूर्य देव ने दर्शन दिए। धूप खिलने सर्दी से आमजन को राहत मिली। हालांकि सर्द हवाओं के चलते खिली धूप भी निस्तेज रही। रविवार को न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस रहा। सुबह घने कोहरे और बादलों के बीच हुई। सुबह लोग उठे तो पूरा जिला घने कोहरे की चादर में लिपटा मिला।...