बुलंदशहर, जनवरी 13 -- जनपद में मंगलवार की सुबह मौसम के तीखे तेवरों ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। घने कोहरे और बर्फीली हवाओं के कारण जिला पूरी तरह ठिठुर गया। आलम यह रहा कि सुबह के समय दृश्यता शून्य के करीब पहुंच गई, जिससे हाईवे से लेकर शहर की सड़कों तक वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लग गया। न्यूनतम तापमान चार और अधिकतम 18 डिग्री सेल्सियस पर रिकॉर्ड किया गया। मंगलवार तड़के से ही घने कोहरे ने पूरे जनपद को अपनी आगोश में ले लिया। हाईवे पर वाहन रेंगते हुए नजर आए। कोहरा इतना घना था कि फॉग लाइटें जलाने के बावजूद चालकों को रास्ता साफ दिखाई नहीं दे रहा था। इस कारण लंबी दूरी की बसें और मालवाहक ट्रक घंटों की देरी से अपने गंतव्य पर पहुंचे। वहीं सर्द हवाओं के कारण गलन इतनी बढ़ गई है कि लोगों के हाथ-पैर सुन्न हो गए। पिछले तीन दिनों से खिली धूप ने लोगों को ज...