मुंगेर, दिसम्बर 20 -- संग्रामपुर, एक संवाददाता। शुक्रवार को कोहरे की कहर से जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया। जिंगदी की रफ्तार थम सी गई है। साथ ही ठंड बढ़ने से लोगों का स्वस्थ भी प्रभावित हो रहा है। प्रखंड के सरकारी अस्पतालों एवं निजी क्लीनिकों में हर दिन एक सौ से ज्यादा मरीज ओपीडी एवं अन्य क्लीनिक में पहुंच रहे हैं। वहीं, कोहरे के कारण हादसे भी बढ़ गए हैं। घने कोहरे और बड़ी वाहनों के परिचालन से प्रदूषण की मार भी झेलनी पड़ रही है। संग्रामपुर सहित आसपास के गांव की हवा खराब है।प्रखंड में सुबह से ही शीतलहर जैसे हालात बने हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...