संभल, दिसम्बर 17 -- जिले में बीते तीन दिनों से घना कोहरा छाया हुआ है। सुबह और शाम के समय सड़कों पर दृश्यता लगभग शून्य हो जा रही है, जिससे सड़क हादसों की आशंका कई गुना बढ़ गई है। कोहरे के चलते वाहन चालकों को सामने की सड़क तक साफ नजर नहीं आ रही, वहीं सड़क किनारे खड़े वाहन दुर्घटनाओं का बड़ा कारण बनते जा रहे हैं। शहर का चन्दौसी मार्ग हो या मुरादाबाद मार्ग, इसके अलावा संभल-गवां मार्ग पर भी जगह-जगह ट्रैक्टर-ट्रॉलियां और अन्य भारी वाहन सड़क किनारे खड़े दिखाई दे रहे हैं। घने कोहरे में ये वाहन अचानक सामने आने पर जानलेवा साबित हो सकते हैं, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी इस ओर अपेक्षित ध्यान नहीं दे रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि समय रहते सख्ती नहीं की गई तो कोई बड़ा हादसा हो सकता है। इसी बीच एआरटीओ ने वाहन चालकों से सुरक्षा को लेकर अहम अपील की ...