अयोध्या, दिसम्बर 22 -- अयोध्या। ट्रेन का सफर अयोध्या के मुसाफिरों के लिए कष्टकारी है। ठंड के मौसम में कोहरे की वजह से अयोध्या होकर गुजरने वाली सभी ट्रेनों का संचालन प्रभावित है और अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन पर ट्रेनें घंटों लेट पहुंच रही हैं। इसलिए रेल यात्रियों के समय की बर्बादी हो रही है। रेल विभाग की मानें तो ट्रेन नंबर- 13237 डाउन कोटा- पटना एक्सप्रेस लभभग तीन घंटे लेट से अयोध्या कैंट पहुंच रही है। आनंदविहार- अयोध्या कैंट वंदेभारत एक घंटे, फैजाबाद- दिल्ली एक्सप्रेस डेढ़ घंटे, दिल्ली- आजमगढ़ कैफियत एक्सप्रेस तीन घंटे, योगनगरी- हावड़ा दून एक्सप्रेस ढाई घंटे, भटिंडा-बालूघाट फरक्का एक्सप्रेस दो घंटे लेट से अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन आ रही हैं। इसके अलावा अयोध्या कैंट से होकर गुजरने वाली अन्य डाउन ट्रेन लेट में पहुंच रही हैं, हालांकि अप ट्रे...