जमुई, दिसम्बर 20 -- झाझा,निज संवाददाता शुक्रवार को मौसम ने अनायास जबर्दस्त यू टर्न ले लिया। बीती देर शाम से ही एक ओर आसमां जहां पूरी तरह कोहरे की सफेद चादर में लिपटा था। तो दूसरी ओर बर्फीली शीतलहरी के थपेड़े लोगों के लिए कोढ़ में खाज सरीखी दोहरी मुश्किलें व मुसीबत का सबब साबित हो रहे थे। कुल मिलाकर इन दोनों की युगलबंदी ने शुक्रवार को लोगों को घरों में दुबके रहने को मजबूर कर दिया था। बेइंतहा ठंड एवं कोहरे के कहर से शुक्रवार को आम जनजीवन से ले रेल परिचालन तक पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया दिखा। शुक्रवार की सुबह नींद से उठे कई लोग पहले तो काफी देर तक इसी खुशफहमी में रहे कि अभी सुबह हुई ही नहीं है। मतलब थोड़ी देर और रजाई का आनंद लिया जा सकता है। पर,बाद में घड़ी में नौ पर जा पहुंची सुइयों ने एहसास दिलाया कि सुबह हुए भी कई घंटे बीत चूके थे। यह दीगर बा...