नई दिल्ली, दिसम्बर 30 -- उत्तर भारत में बढ़ती सर्दी और घने कोहरे ने जनजीवन के साथ साथ शिक्षा व्यवस्था पर भी असर डालना शुरू कर दिया है। इसी बीच नोएडा और पूरे गौतम बुद्ध नगर के अभिभावकों और छात्रों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। जिला प्रशासन ने बच्चों की सेहत और सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए सभी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है। इस फैसले के बाद नर्सरी से लेकर कक्षा 12 तक पढ़ने वाले लाखों छात्रों को राहत मिली है। देश के अन्य राज्यों के स्कूलों का क्या हाल है?घने कोहरे और ठंड के चलते लिया गया फैसला स्कूल हॉलिडेज 2025 को लेकर जारी आधिकारिक आदेश के अनुसार, गौतम बुद्ध नगर जिले में 29 दिसंबर 2025 से 1 जनवरी 2026 तक सभी स्कूल बंद रहेंगे। यह आदेश जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पवार द्वारा जारी किया गया है। आदेश में साफ तौर पर कहा गया है कि घने को...