मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 26 -- शहर और आसपास के क्षेत्रों में भीषण कोहरे और बर्फीली शीतलहर का कहर शुक्रवार को भी जारी रहा। जिले में कड़ाके की ठंड के कारण आम जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। लगातार गिरते तापमान और ठंडी हवाओं ने लोगों की कंपकंपी छुड़ा दी है, जिससे बाजार से लेकर सड़कों तक सन्नाटा पसरा नजर आया। शुक्रवार सुबह शहर एक घनी सफेद चादर में लिपटा नजर आया। कोहरा इतना घना था कि चंद कदम की दूरी पर भी कुछ दिखाई नहीं दे रहा था। दिल्ली-देहरादून नेशनल हाईवे सहित शहर की मुख्य सड़कों पर वाहनों को हेडलाइट और इंडिकेटर जलाकर रेंगते हुए देखा गया। बिना लाइट के सफर करना जान जोखिम में डालने जैसा था, जिसके चलते लंबी दूरी की बसें और ट्रक घंटों देरी से गंतव्य तक पहुँचे। शहर के निवासियों के लिए पिछले 48 घंटे बेहद भारी रहे हैं। गुरुवार को दिनभर धूप नहीं निक...