बिजनौर, दिसम्बर 28 -- जनपद में सर्दी ने एक बार फिर अपना प्रचंड रूप दिखाना शुरू कर दिया है। अधिकतम तापमान में 2.4 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई, जिससे ठिठुरन और बढ़ गई है। रविवार सुबह से ही शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में घना कोहरा छाया रहा। दिन भर सूर्य देवता के दर्शन नहीं हुए। जिसके चलते लोगों को ठंड से निजात नहीं मिल सकी। रविवार को मौसम विभाग के अनुसार अधिकतम तापमान 19.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 4.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। जबकि शनिवार को अधिकतम तापमान 22 व न्यूनतम तापमान 4. 8 डिग्री दर्ज किया गया था वहीं, आर्द्रता सुबह 90 प्रतिशत और दोपहर में 55 प्रतिशत रही, जिससे सर्दी का असर और अधिक महसूस हुआ। सुबह के समय दृश्यता बेहद कम रहने के कारण सड़कों पर वाहन रेंग-रेंग कर चलते नजर आए। वाहन चालकों को दिन में भी हेडलाइट और फॉग लाइट का स...