बदायूं, जनवरी 16 -- बदायूं, संवाददाता। जिले में भीषण कोहरे और हाड़ कपा देने वाली गलन ने सामान्य जनजीवन की रफ्तार थाम दी है। बुधवार रात से शुरू हुआ कोहरे का तांडव गुरुवार दोपहर तक जारी रहा। दोहपर धूप तो निकली लेकिन उसका भी कोई असर नहीं हुआ। सर्द हवाओं के चलते लोग दिनभर कंपकंपाते रहे। जिले में कड़ाके की ठंड का सितम लगातार जारी है। बुधवार की रात से ही जिले को घने कोहरे ने अपने आगोश में ले लिया, जिससे दृश्यता काफी कम हो गई। गुरुवार सुबह जब लोग सोकर उठे, तो चारों ओर धुंध का साम्राज्य था। कोहरे की सघनता का आलम यह रहा कि सड़कों पर वाहनों की रफ्तार पूरी तरह थम गई और चालकों को सुबह में भी हेडलाइट का सहारा लेना पड़ा। दोपहर बाद बादलों की ओट से सूरज ने दस्तक तो दी, लेकिन बर्फीली हवाओं और गलन के आगे धूप पूरी तरह बेदम साबित हुई। कुछ घंटों के लिए निकली ...