मिर्जापुर, दिसम्बर 28 -- मिर्जापुर संवाददाता। कोहरे और गलन से रविवार को लोगों का आम जनजीवन अस्त व्यस्त रहा। शनिवार की रात से ही कोहरा छाया रहा। कोहरे से जहां अधिकांश एक्सप्रेस गाड़ियां विलंबित रही। वही हाईवे पर वाहनों का संचालन भी प्रभावित रहा। ट्रक चालक ढाबे पर वहां खड़ा कर कोहरा छटने का इंतजार करते रहे। कोहरे के कारण दृश्यता मात्र सौ मीटर होने के कारण ट्रक चालक किसी तरह ट्रकों को लेकर आगे बढ़ते रहे। वही बड़ी संख्या में ट्रक चालकों ने हाइवे पर स्थित ढाबा पर वाहनों को खड़ा कर कोहरा कम होने का इंतजार करते रहे। कोहरे के कारण ट्रेनों का प्रचलन भी प्रभावित हो गया है। रविवार को मगध एक्सप्रेस 7 घंटे, संपूर्ण क्रांति 11 घंटा, पुरुषोत्तम एक्सप्रेस और ब्रह्मपुत्र मेल 5-5 घंटे विलंबित रहीं। वही अप में कालका मेल 5 घंटा, मूरी एक्सप्रेस 3 घटे, हावड़ा ...