फिरोजाबाद, दिसम्बर 31 -- फिरोजाबाद। मंगलवार का सवेरा भी घने कोहरे के साथ में हुआ। रात से ही कोहरे की धुंध छाने लगी थी तो देर रात से ही सड़कें कोहरे के आगोश में थी। सुबह लोग सोकर उठे तो कोहरा एवं गलन भरी सर्दी कंपकंपी छुड़ाती दिखाई दी। सर्दी के चलते घरों में सवेरा भी देर से हुआ। नौकरीपेशा लोग भी देरी से ही दफ्तर के लिए निकल पा रहे हैं। हालांकि सुबह कंपकंपी छुड़ा देने वाली सर्दी से दोपहर में उस वक्त राहत मिली, जब कई दिन बाद मंगलवार को सूर्यदेव ने दर्शन दिए। धूप खिलने से लोगों ने राहत की सांस ली तो सर्दी से बचने के लिए बुजुर्ग एवं बच्चों के साथ महिलाएं भी छतों पर दिखाई दी। पिछले कई दिनों से सर्दी में काफी इजाफा हुआ है। कुछ दिन से तो घना कोहरा लोगों को परेशान कर रहा है। सांझ ढलते ही कोहरे की चादर सड़क पर छाने लग जाती है तो रात में भी कुछ दूरी...