फिरोजाबाद, दिसम्बर 19 -- कोहरा का असर रेल यातायात पर बुरी तरह से पड़ रहा है। यातायात प्रभावित होने के साथ ही बड़ी संख्या में प्रमुख ट्रेनें अपनी निर्धारित समय काफी विलम्ब से चल रही हैं। कोहरे से दिल्ली व कानपुर की ओर जाने वाली बड़ी संख्या में ट्रेनें एक से लेकर सात घंटा तक विलम्ब से चल रही हैं। यही कारण है कि रेलयात्रियों को भीषण सर्दी में रेलवे स्टेशन पर अपनी अपनी ट्रेन का घंटों इंतजार करना पड़ रहा है। जिन रेलयात्रियों के साथ में छोटे बच्चे हैं उनको तो अधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बच्चे भी एक स्थान पर कई कई घंटे बैठे अपने माता पिता को परेशान करते दिखाई दिए। जिन रेलयात्रियों की ट्रेनें 6 से 7 घंटे तक लेट थीं उनमें से अधिकतर रेलयात्रियों ने अपना आरक्षण ही कैंसिल कराना पड़ा। ऐसे रेलयात्रियों की आरक्षण खिड़की पर भीड़ नजर आई। स्टेशन पर बैठे...