बस्ती, दिसम्बर 27 -- रुधौली। थानाक्षेत्र के कोहरा चौराहे पर शुक्रवार को लगे साप्ताहिक बाजार में चोरी की घटना ने हड़कंप मचा दिया। फुटपाथ पर कपड़ों की दुकान लगाने वाले स्थानीय निवासी जितेंद्र के स्टॉल पर एक युवक खरीदारी के बहाने आया। उसने शाल के अंदर एक बंडल रेडिमेड कपड़े छुपाकर भागने की कोशिश की, लेकिन लोगों ने उसे देख लिया। भीड़ ने तुरंत घेरकर जमकर पिटाई कर दी। चोरी का माल बरामद कर दुकानदार जितेंद्र को सौंप दिया गया। घटना मां दुर्गा मंदिर के पास हुई, जहां भारी भीड़ होती है। चोर की पहचान अभी स्पष्ट नहीं हो सकी है। थाने में शिकायत दर्ज कराने की तैयारी चल रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...