कानपुर, दिसम्बर 22 -- कानपुर देहात। जनपद में कोहरे के साथ शीत लहर ने लोगों की मुसीबत बढ़ा दी है, इससे जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। सोमवार को भी घने कोहरे व शीतलहर के साथ दिन शुरू हुआ। कोहरे के चलते हाई-वे व प्रमुख सड़कों पर फर्राटा भरने वाले वाहनों की रफ्तार धीमी रही। सर्दी में सिकुड़ते हुए बच्चे स्कूलों को रवाना हुए। जबकि ठंडी हवा राहगीरों को बेहाल किए रही। जनपद में पारा गिरने के साथ ठंडी हवा से बढ़ी गलन से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। घने कोहरे के चलते लोगों को मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। रविवार शाम ढलते ही कोहरे की शुरूआत ो गई। रात में पारा सामान्य से पौने तीन डिग्री नीचे गिरने व ठंडी हवा से मौसम सर्द रहा। इससे लोगों के साथ खुले आसमान में डेरा जमाए पशु- पक्षी सर्दी से बेहाल रहे।सोमवार को भी घने कोहरे व शीत लहर के साथ दिन शुरू हुआ। ...