भागलपुर, दिसम्बर 23 -- भागलपुर। कोहरा के कारण ट्रेनों की लेटलतीफी जारी है। सोमवार को तीन ट्रेन लेट रही। इस वजह से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। विक्रमशिला एक्सप्रेस चालीस मिनट देर से भागलपुर पहुंची। वहीं मुजफ्फरपुर से आने वाली ट्रेन अपने नियत समय से करीब एक घंटा और अंग एक्सप्रेस दो घंटे लेट से पहुंची। कोहरा को लेकर ट्रेनों को समय पर स्टेशनों पर पहुंचने के लिए कई तरह के एहतियात बरते जा रहे हैं। बावजूद कई ट्रेनें प्रतिदिन लेट चल रही हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...