बदायूं, दिसम्बर 25 -- बदायूं। जनपद में कोहरा और शीतलहर का कहर जारी है। हालांकि दोपहर में निकली धूप ने लोगों को राहत दी। सुबह घने कोहरे में हाईवे और मार्गों पर वाहन रेंगते नजर आए। वहीं रोडवेज बसें और ट्रेनें भी लेट रहीं। सर्दी से बचने के लिए अधिकांश लोग घरों में छिपे रहे और अलाव का सहारा लिया है। बुधवार सुबह भीषण कोहरा और शीतलहर जारी रही। जनपद में सुबह नौ बजे के बाद तक कोहरा छाया रहा। सुबह में शीतलहर के चलते कड़ाके की सर्दी रही और गलन से हर कोई परेशान रहा। नौ बजे के बाद कोहरा हटा और आसमान साफ हुआ। इसके बाद सूरज निकला तो हल्की धूप खिली। दिनभर लोग पार्क, छत और मैदान में बैठ गए। दोपहर ढाई बजे फिर से धूप हल्की हो गई और शाम तक कोहरा घना हो गया। स्कूली बच्चों को परेशानी जनपद में गलन भरी सर्दी है। इसके बावजूद स्कूल में अवकाश घोषित नहीं किए गए हैं...