गोपालगंज, दिसम्बर 22 -- गोपालगंज, हमारे प्रतिनिधि।कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के बीच छपरा-थावे रेलखंड पर पैसेंजर व एक्सप्रेस ट्रेनों के लेट परिचालन से यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। इस रेलखंड पर इन दिनों ट्रेनों का संचालन डेढ़ से दो घंटे की देरी से हो रहा है। इसके कारण थावे जंक्शन, हथुआ, गोपालगंज, मांझागढ़, रतनसराय, सिधवलिया, दिघवा दुबौली व राजापट्टी स्टेशन पर यात्रियों को ट्रेन के इंतजार में घंटों ठंड में ठिठुरना पड़ रहा है। सोमवार को थावे से छपरा कचहरी जाने वाली 55109 सवारी ट्रेन निर्धारित समय 11:05 बजे के बदले दोपहर 1:30 बजे रवाना हुई। इसी तरह गोरखपुर-कप्तानगंज-सीवान सवारी ट्रेन संख्या 55126 अपने निर्धारित समय 9:20 बजे के बजाय 11:37 बजे थावे जंक्शन पहुंची। कप्तानगंज से थावे आने वाली 55116 सवारी ट्रेन भी निर्धारित समय 11:25 बजे की जगह द...