बिजनौर, दिसम्बर 22 -- बिजनौर। नांगलसोती थानाक्षेत्र के गांव अभिपुरा के समीप रविवार देर रात तेज रफ्तार क्रेटा गाड़ी हाईवे पर खड़े डंपर में जा घुसी। हादसे में कार सवार कारी समेत चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चारों शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। हादसे की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस के अनुसार मंडावली थानाक्षेत्र के गांव राहतखुर्द स्थित एक मदरसे में रविवार को दीनी जलसा आयोजित किया गया था। इसमें नांगलसोती थाने के गांव सराय आलम निवासी हजरत कारी इकबाल(75) पुत्र कबीर अहमद दीनी जानकारी देने आए थे। जलसा समाप्त होने के बाद रविवार रात लगभग साढ़े 11 बजे गांव राहतपुर खुर्द निवासी सलाउद्दीन(26) पुत्र मुमताज, अशफाक(65) पुत्र मुशब्बर और एहतेशाम(25) पुत्र एहसान ने हजरत कारी इकबाल को उनके गांव सराय आलम छोड़ने...