सहरसा, सितम्बर 1 -- नवहट्टा, एक संवाददाता। नेपाल स्थित कोसी बैराज से रविवार दोपहर करीब 1.89 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया, लेकिन कोसी नदी के जलस्तर में केवल सामान्य बढ़ोतरी दर्ज की गई है। विभागीय अभियंता अनुराग कुमार ने बताया कि नदी के मुख्य तटबंध और स्परों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। फिलहाल किसी तरह की आशंका नहीं है। इस बीच, कोसी पूर्वी तटबंध स्थित असैय गांव को जोड़ने वाले स्पर से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई अब तक अधर में है। जल संसाधन विभाग ने तीन दर्जन से अधिक अतिक्रमणकारियों की सूची अंचल प्रशासन को दी थी। नोटिस जारी होने के बावजूद अतिक्रमण जस का तस है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि समय रहते अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो बाढ़ के दौरान स्थिति गंभीर हो सकती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...