पूर्णिया, अगस्त 22 -- पूर्णिया जिले के कसबा क्षेत्र में कोसी नदी की धार में डूबने के दौरान पांच लोगों की मौत हो गई। जिसमें चार के शव बरामद हो चुके हैं। मृतकों में दो पुरूष, एक महिला और दो बच्चे शामिल है। एक बच्चे को छोड़कर बाकी सभी के शव मिल गए हैं। सभी मृतक कसबा वार्ड-24 के रहने वाले हैं। हादसा उस वक्त हुआ, जब दोपहर में सभी लोग नहा रहे थे। इसी दौरान तेज धार में डूब गए। जिससे 5 लोगों की मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...