हल्द्वानी, जनवरी 20 -- रामनगर। शहर के पास बाघ के हमले में अज्ञात की मौत व खतरे को देखते हुए वन विभाग ने कोसी बैराज से गूलर सिद्ध मंदिर तक प्रतिबन्ध लगा दिया है। कोसी रेंजर शेखर तिवारी ने बताया कि घटना के बाद बाघ का मूवमेंट दिख रहा है। कोसी बैराज से गुलर सिद्ध मंदिर तक फैले क्षेत्र में मॉर्निंग और इवनिंग वॉक पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है। वन विभाग ने क्षेत्र को संवेदनशील घोषित कर निगरानी बढ़ा दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...