मधुबनी, जून 14 -- कलुआही। मुख्य पश्चिमी कोशी नहर में डूबने से एक बालक की मौत की आशंका है। घटना शनिवार शाम कलुआही थाना क्षेत्र के बरदेपुर - कालिकापुर के बीच की है। नहर में डूबे बालक कालिकापुर गांव के श्याम यादव का पुत्र आनंद कुमार यादव ( 13 ) वर्ष बताया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए दर्जनों की संख्या में लड़का - लड़की सहित सभी उम्र के लोग नहर में स्नान करने गए थे। एक टोला के चार बच्चे नहर में स्नान करने गए थे। अचानक फिसलने से आनंद नहर में डूब गया। संभवतः उसे तैरने नहीं आता था। एसडीआरएफ की टीम झंझारपुर से पहुंच कर शव को खोजने का प्रयास किया,।लेकिन शव नहीं मिला। घटना की सूचना मिलते ही कलुआही के मुकेश कुमार सिंह, एएस आई संतोष सिंह, हल्का कर्मचारी पंकज कुमार घटना स्थल पर कैम्प किए हुए हैं । सीओ ने स्थानीय गोताखोर...