खगडि़या, जनवरी 29 -- खगड़िया, एक प्रतिनिधि जिले के पसराहा थानांतर्गत वीरवास और मधेपुरा जिले के रातवरा थाना क्षेत्र का कपसिया गांव बुधवार को पीपा पुल के उद्घाटन से एक सूत्र में बंध गए। बुधवार को जिले के परबत्ता विधानसभा के विधायक बाबूलाल शौर्य और मधेपुरा जिले के आलमनगर विधायक नरेंद्र नारायण यादव ने संयुक्त रूप से फीता काटकर नवनिर्मित पीपा पुल का विधिवत उद्घाटन सह लोकार्पण किया। अब यह पुल आम जनता के आवागमन के लिए शुरू हो गया है। यह पुल कोसी दियारा वासियों के लिए किसी जीवन रेखा से कम नही है। उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए दोनों विधायकों ने स्थानीय जनता को बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस पीपा पुल के निर्माण से मधेपुरा, खगड़िया और भागलपुर जिलों के बीच की दूरी कम होगी और व्यापारिक व सामाजिक संबंध के साथ आत्मिक संबध भी प्रगाढ़ होंगे। विधायक बाबू ला...