सहरसा, सितम्बर 20 -- सहरसा, निज संवाददाता। कोसी क्षेत्र के दिव्यांग खिलाड़ियों की खेल प्रतियोगिता 21 सितंबर को सहरसा में होगी। जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग की सहायक निदेशक किरण ने बताया कि सहरसा, सुपौल और मधेपुरा जिले के दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए 21 सितंबर को खेल प्रतियोगिता का आयोजन खेल भवन सहरसा में होगा। जिसमें पारा बैडमिंटन खेल में एकल (पुरुष और महिला) सब-जूनियर, जूनियर और सीनियर भाग ले सकते हैं। पारा एथलेटिक्स (ट्रैक और फील्ड) 100 मीटर, 800 मीटर, गोला फेंक, डिस्कस थ्रो, भाला फेंक, लंबी कूद, ऊंची कूद, क्लब थ्रो में सब-जूनियर, जूनियर और सीनियर भाग ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन पंजीकरण नहीं कराने वाले इच्छुक प्रतिभागी इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 21 सितंबर की सुबह दिनांक आठ बजे खेल भवन ग्राउंड, सहरसा स्टेडियम में फोटो, आध...