दरभंगा, सितम्बर 13 -- गौड़ाबौराम। कमलाबलान नदी का जलस्तर बढ़ने से रुक गया है जबकि कोसी नदी के जलस्तर में उफान आ गया है।कोसी नदी के जलस्तर में तेजी से वृद्धि को देखते हुए जलसंसाधन विभाग ने हाईअलर्ट जारी कर दिया है। कोसी योजना के कार्यपालक अभियंता केके भंडारी ने बताया कि शुक्रवार की देर शाम कोसी बैराज से 1.92 लाख क्यूसेक पानी का डिसचार्ज किया गया है जो तेजी से उपर की ओर बढ रहा है। उन्होंने बताया कि विभागीय अधिकारियों को अलर्ट कर दिया गया है। तटबंधों पर गश्त तेज कर दी गई है। उन्होंने कहा कि पश्चिमी कोसी तटबंध के डाउनस्ट्रीम 38 से 48 किमी बिंदु के बीच फ्लड फाइटिंग कार्य शुरू कर दिया गया है। पश्चिमी कोसी तटबंध अवर प्रमंडल जमालपुर के सहायक अभियंता अरुण कुमार ने बताया कि उनके सबडिवीजन के तहत पड़ने वाले नीमा, जमालपुर व भंथी सेक्शन के सभी अभियंताओं क...