रुद्रपुर, सितम्बर 10 -- खटीमा, संवाददाता। महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल एवं उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी खटीमा में चल रहे पोषण माह अभियान की औपचारिक शुरुआत करेंगे। केंद्रीय संचार ब्यूरो (सीबीसी) नैनीताल की ओर से ऊधमसिंह नगर के खटीमा में दो दिन के लिए चित्र प्रदर्शनी और जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम की नोडल अधिकारी शर्मिष्ठा बिष्ट ने बताया कि अभियान की खास बात यह है कि सीबीसी नैनीताल के कलाकारों ने पोषण पर गीत तैयार किया है, जिसे पहली बार थारू विकास भवन से भगत सिंह कोश्यारी देश को समर्पित करेंगे। पूर्व प्रचार गतिविधियों के तहत बुधवार को नगर पालिका चेयरमैन रमेश जोशी और एसडीएम तुषार सैनी ने पोषण चेतना रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम संयोजक शोभा चारक ने बताया कि इसी कड़ी में सिटी कान्वेंन्ट...