पूर्णिया, नवम्बर 6 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।बिहार विधान परिषद के कोशी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए मतदाता पंजीकरण प्रक्रिया जोरों पर है। पूर्णिया जिले से अब तक कुल 5494 आवेदनों की प्राप्ति हुई है, जिनमें 3234 आवेदन ऑफलाइन माध्यम से तथा 2260 आवेदन ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त हुए हैं। मतदाता पंजीकरण की यह प्रक्रिया भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों के तहत जारी है। निर्वाचन कार्यों को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए जिले में कुल 15 पदाधिकारियों को नामित किया गया है, जो मतदाता पंजीकरण कार्य का संचालन एवं पर्यवेक्षण कर रहे हैं। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 01 नवंबर 2025 को अहर्ता तिथि निर्धारित करते हुए निर्वाचक सूची तैयार करने का कार्यक्रम जारी किया गया है। निर्वाचन आयोग के कार्यक्रम के अनुसार आवेदन जमा करने की अंतिम ...