पूर्णिया, अक्टूबर 11 -- पूर्णिया, वरीय संवाददाता। निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी कोशी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र सह आयुक्त पूर्णिया प्रमंडल राजेश कुमार की अध्यक्षता में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से क्षेत्र के सभी 14 जिलों के सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी एवं उपनिर्वाचन पदाधिकारी के साथ बैठक की गयी। बैठक में कोशी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचक नामावली की तैयारी से संबंधित समीक्षा की गयी। बताया गया कि कोशी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचक नामावली में पंजीकृत होने के लिये आवेदकों द्वारा फॉर्म-18 में आवेदन करना प्रारंभ कर दिया गया है। ऐसे प्रत्येक आवेदक से प्राप्त आवेदन की जाँच भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित पात्रता मापदंड के आलोक में किया जाना है। बिहार विधान परिषद के कोशी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचक नामावली ...